महाराष्ट्र के कोल्हापुर में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार बनने पर 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटा दी जाएगी और जातिगत जनगणना कराई जाएगी.
राहुल ने कहा कि जैसे मैं जाति जनगणना कराने की बात कहता हूं, बीजेपी आरएसएस को दिक्कत आ जाती है. मेरा मानना है कि एक्सरे कराने में क्या दिक्कत है. सरकार में बैठे लोग नहीं चाहते कि जनता को पता चले कि देश कौन चला रहा है. 90 फीसद लोगों से वह यह सच्चाई छुपाना चाहते हैं. भाजपा आरएसएस कुछ भी कर ले, लेकिन जाति जनगणना के बिल हम दोनों सदन में पास कराएंगे.
उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि संविधान की रक्षा करने के लिए दो बड़े कदम उठाने होंगे. पहला 50 फीसदी की आरक्षण की दीवार तोड़ना और दूसरा जातिगत जनगणना कराना. मैं जानता हूं कि देश 90 फीसदी को छोड़कर नहीं चल सकता. देश को मजबूत करना है तो 90 फीसदी को शामिल करना होगा. इस देश मे 90 फीसदी लोगों के लिए दरवाजे बंद हैं. जिसके हाथ मे हुनर, काबलियत और अनुभव है, उनके बारे में बात नहीं की जाती.
उन्होंने कहा कि, पहले पीएम मोदी और बीजेपी के नेता 400 पार और 56 इंच का सीना का नारा लगाते थे. लेकिन हिंदुस्तान की जनता ने पीएम मोदी को अपनी ताकत का अहसास करा दिया. देश की जनता ने मोदी जी को झुका दिया. इसके बाद उन्हें संविधान को अपने माथे पर लगाना पड़ा. हमारी सरकार बनने पर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराया जाएगा. हिंदुस्तान के आईएएस कहां-कहां बैठे हैं और दलित पिछड़े कहां बैठे हैं, हम इसका सर्वे कराएंगे. इसको कोई शक्ति नहीं रोक सकती है.
यह भी पढ़ें -
from NDTV India - Latest https://ift.tt/wT2UMcS
No comments:
Post a Comment